Darbhanga airport : बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। दरभंगा एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। इसके लिए रनवे की लंबाई नौ हजार से 12 हजार फीट तक बढ़ाने के प्रस्ताव को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्वीकृति दे दी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार से 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की गई है। इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दी है।
मुख्यमंत्री ने तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। सीएम के स्तर पर इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैंने गत 21 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को सौंपे ज्ञापन में बताया था कि दरभंगा एयरपोर्ट नेपाल सीमा से बहुत दूर नहीं है।
यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या वर्ष 1,53,281 से बढ़कर 2023-2024 में 5,26,066 हो चुकी है। यहां 52.65 एकड़ भूमि पर 912 करोड़ रुपये की लागत से नये सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री कर चुके हैं।