NEW DELHI : दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, CRPF के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सोमवार रात मेल मिला।

इनमें से दो स्कूल दिल्ली में और एक स्कूल हैदराबाद में हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी सोमवार देर रात इन स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए एक ईमेल के जरिए दी गई। जांच में बम धमाके की जानकारी अफवाह निकली।
बता दें कि चार अक्टूबर को बेंगलुरु के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। इससे परिसरों में दहशत फैल गया था।
पुलिस के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ईमेल के माध्यम से बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद बसवनगुडी में स्कूल इंस्टीट्यूशन ऑफ इनोवेशन और बीएमएस स्कूल ऑफ डिजाइनिंग तथा सदाशिवनगर में एमएस रामैया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इनोवेशन को दोपहर 1 बजे बंद कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इससे एक दिन पहले नौ शैक्षणिक संस्थानों को एक ईमेल मिला था जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसरों में बम लगाए गए हैं और तलाशी के बाद यह धमकी अफवाह निकली।
ईमेल देखने के बाद मनाप्पराई स्थित कैंपियन स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।