ARWAL: ताजा घटना अरवल से सामने आई है, जहां भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
घायलों की हालत नाजुक बताई जा रहा है। मृतक की पहचान वैशाली निवासी 26 वर्षीय विनोद पासवान के रूप में की गई है।
वहीं दोनों घायल पटना के 27 वर्षीय अमित कुमार और हिलसा के 28 वर्षीय अरुण कुमार हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग कार पर सवार होकर एक तिलक में शामिल होने के लिए औरंगाबाद गए थे।
वहां से लौटने के दौरान कलेर थाना क्षेत्र के कलेर सूर्य मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार बीच सड़क पर पलट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेर थाने के पुलिस एवं 112 डायल टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही विनोद पासवान की मौत हो गई। वहीं दोनों घायलों को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें