Top News

सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट-मंदिर एवं रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

DESK : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। जहां मथुरा समेत कई बड़े मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वही इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली-प्रयागराज स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के वादी आशुतोष पांडेय के व्हाट्सएप पर धमकीभरा वाइस मैसेज भेजा गया है। वाइस मैसेज को सुनते ही आशुतोष पांडेय हैरान रह गये। 

उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना प्रयागराज पुलिस को दी। जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया और पूरे इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जाने लगा। 

जिस नंबर से वाइस मैसेज भेजा गया है उस मोबाइल नंबर 923161832314 की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी आशुतोष पांडेय को इस तरह की धमकियां आ चुकी है। 

जिसके बाद उन्होंने थाने में केस भी दर्ज कराया था। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इधर एक बार फिर उनके मोबाइल पर धमकीभरा वाइस मैसेज आया है। 

जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। इस बार इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, मथुरा समेत कई मंदिरों, प्रयागराज और दिल्ली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही गई है। 

धमकी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। पूरे इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

पटना जंक्शन से हावड़ा, नई दिल्ली और आनंद विहार के चलाई गई नई स्पेशल ट्रेनें; एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

Post a Comment

Previous Post Next Post