Top News

BIHAR CRIME : अपराधियों ने कबाड़ी व्यवसाई को मारी गोली, हालत गंभीर

ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर जिले के आरा से निकल कर सामने आ रहा है। 

जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोलीमार एक युवक को घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार आरा में अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। गोलीबारी की घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। 

यह  पूरा मामला भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीरा गांव स्थित वार्ड नंबर 12 की है।इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।

बताया जाता है कि घायल युवक जमीरा गांव स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी भुवनेश्वर राय का 35 वर्षीय पुत्र सूबेदार राय है। जो पेशे से कबाड़ी का काम करता है। जहां उसे आज अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी है। 

जिससे वह जख्मी हो गया गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और लोग गोलीबारी की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post