PATNA : पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के समीप धान से लदे ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग फैलने लगी, सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हुआ है।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
ट्रक में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। ट्रक में आग लगते हीं अफरातफरी की स्थिति हो गई।
ट्रक के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रक में रका सामान जल कर स्वाहा हो गया।