Top News

BIHAR NEWS : भाई का हुआ बहन के ससुराल मे मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से

VAISHALI : दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातमी माहौल देखने को मिला है।


इसके साथ ही इस मामले की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। उसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

जानकारी के अनुसार जिले के सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव में छत के ऊपर से गुजर रही 33hw तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।वहीं मृतक युवक की पहचान चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मघौल खुर्द गांव निवासी सूबेदार राय के 34 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार राय बताया गया है।

मृतक के भाई ने बताया कि युवक कल शाम अपने बहन के यहां पौड़ा.गया था। सुबह में छत पर टहलने गया तभी छत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

घर वालों द्वारा बिजली विभाग को लगातार छतके ऊपर से हाई टेंशन तार हटाने के लिए आवेदन भी दिया लेकिन बिजली विभाग ने अब तक छत के ऊपर से हाई टेंशन तार नहीं हटवाया है।

जिससे यह हादसा हो गया है। मृतक युवक के दो बेटा और एक बेटी है। मृतक युवक राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post