Top News

दानापुर-PDDU रूट पर चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट, यूपी के युवक को मारी गोली

DANAPUR-PDDU : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड से निकल कर सामने आई है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने चलती ट्रेन में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।


जानकारी के मुताबिक

बिहार के दानापुर-PDDU रेलखंड पर चलती ट्रेन में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की। विरोध करने पर यूपी के एक युवक को गोली भी मार दी।
वारदात सदिसोपुर स्टेशन के समीप शनिवार रात करीब एक बजे की लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस की है।
जख्मी युवक यूपी के वाराणसी जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी जय नाथ उपाध्याय के 40 वर्षीय पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय हैं। वह पटना में एक कंपनी में काम करते हैं।

जानकारी के मुताबिक चार -पांच की संख्या में अपराधियों द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है। उसमें एक गोली उनके दाहिने हाथ लगी है, जबकि दूसरी गोली दायें सीने को छुते हुए निकल गई है। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उन्हें वाराणसी लेकर चले गए।

ओम प्रकाश ने बताया कि अपराधियों ने उनका भी बैग छीन लिया और भागने लगे। उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों द्वारा उनके चचेरे भाई कृष्ण मोहन उपाध्याय को दो गोली मार दी गई। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद सभी अपराधी ट्रेन से उतर कर भाग निकले। ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी और आरपीएफ द्वारा उन्हें उतारा गया और उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। वारदात के बाद रेल पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। बिहटा और सदीसोपुर एवं अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post