ARARIYA : बारी खबर आरह है अररिया बिहार से अपराधी खुलेआम पुलिस प्रसाशन को चुनौती दे रहे हैं। अपराधी तबके के लोग आए दिन कहीं न कहीं हत्या,लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं। बेखौफ अपराधी ने एक थोक दावा कारोबारी की गोरी मारकर हत्या कर दिया गया है |
यह घटना नगर थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार जैन धर्मशाला के सामने मरवारी पट्टी के महावीर नगर वर्ड नंबर 17 गली मे थोक दवा के कारोबारी तबर तोर फायरिंग करके बदमाश भाग गए |
मृतक की पहचान दीपू भागात के रूप मे किया गया है वही मौके पर पुलिस पहुंची और छापेमारी शुरू कर दिया | दवा कारोबारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।
शनिवार रात दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने गणपति के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन पंथ जैन धर्म समाज में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम शुरू होने के बाद दीपू भगत अपनी दुकान पर थे। सदर अस्पताल में मौजूद उनके स्टोर के कर्मचारी ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे दो बाइक पर चार युवक आए। उस समय कुछ कर्मचारी फ्लोरिडा में थे। दुकान के कर्मचारी ने हथियार देखा तो वह घबरा गया।
दीपू भगत को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया। वहीं, अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि मृतक को दो गोली लगी है।