Top News

बाढ़ मद्यनिषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई नकली देशी शराब बनाने के दो ठिकानों पर मारी छापेमारी

CHHAPRA SIWAN : बारी खबर आरही है छपरा सिवान से जहा जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर एक तरफ जहाँ सियासत गर्म है वहीं दूसरी तरफ अब मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग अब सक्रीय होता हुआ नजर आ रहा है।


इसी क्रम में आज मद्य निषेध व उत्पाद विभाग बाढ़ के अधीक्षक अस्मिता प्रीतम के नेतृत्व में बाढ़ में अवैध शराब निर्माण के दो ठिकानों पर छापेमारी कर नकली शराब बनाने के कच्चे पदार्थो को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।


छापेमारी के बाद जब उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दो शराब निर्माण स्थलों पर छापेमारी की गई जिसमें कुल 10 हजार 600 किलोग्राम जावा महुआ तथा 186 लीटर परिष्कृत शराब की बड़ी खेप बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया।

शराब कारोबारियों के नहीं पकड़े जाने के विषय पर उन्होंने कहा कि हम शराब माफियाओं को पकड़ने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन जैसे ही वे सुनसान और दियारा इलाकों में पहुंचते हैं तो भाग जाते हैं, हालांकि कई शराब माफिया पकड़े भी गए हैं और कानूनी कार्रवाई भी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post