JEHANABAD : बिहार के अंदर आए दिनों सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सुबह-सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद में सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों में चीख पुकार मच गया।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि कसमा गांव निवासी देवेंद्र कुमार जो पूर्व पंचायत सेवक थे वह और किनारी गांव के रहने वाले अशोक शर्मा जो की सेवानिवृत्त दरोगा थे दोनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोर्ट एरिया के तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान जब यह दोनों बतीस भंवरिया के समीप पहुंचे ही थे तभी अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया।
जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे अशोक सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं देवेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।