Top News

JEHANABAD NEWS : तेज रफ़्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो की मौत

JEHANABAD : बिहार के अंदर आए दिनों सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 

इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सुबह-सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद में सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों में चीख पुकार मच गया। 

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि कसमा गांव निवासी देवेंद्र कुमार जो पूर्व पंचायत सेवक थे वह और किनारी गांव के रहने वाले अशोक शर्मा जो की सेवानिवृत्त दरोगा थे दोनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोर्ट एरिया के तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान जब यह दोनों बतीस भंवरिया के समीप पहुंचे ही थे तभी अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया। 

जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे अशोक सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं देवेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

इधर, घटना के संबंध में लोग बताते हैं कि एक ही तरफ से मोटरसाइकिल और हाईवा ट्रक  जा रहा था। लेकिन ओवरटेक करने की वजह से हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिय। इसी वजह से मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे। घटना स्थल पर पहुचे नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं चालक पुलिस के कब्जे में है। अब पुलिस के द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post