EAST CHAMPARAN : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके तहत कभी भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना उचित नहीं है।
इतना ही नहीं शराबबंदी लागू करते वक्त और उसके बाद भी समय -समय पर राज्य सरकार के निर्देश पर सरकारी कर्मियों समेत आमलोगों से शराब न पीने और शराब के किसी अवैध कारोबार में संलिप्त न होने की कसम ली है। इसके बाद ही इस कानून की हकीकत क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी आवास में भारी मात्रा में शराब डंप किया गया है। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास में छापेमारी की गई।
जिसके बाद वहां से पुलिस ने 22 बोतल महंगे अंग्रेजी शराब के साथ ही करीब 94 हजार रूपये कैश बरामद किया है। फ़िलहाल इंस्पेक्टर फरार बताये जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
इधर इस पुरे मामले को लेकर साइबर डीएसपी ने बताया कि हमें सुचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी क्वार्टर में शराब डंपिंग किया गया है। जिसके इंस्पेक्टर के सरकारी क्वार्टर में छापेमारी की गई।
जिसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। हालांकि, इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज मौके से फरार थे। पुलिस ने उनके क्वार्टर से 22 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इसके साथ ही नोटों की गड्डी भी जब्त किया गया है। जो लगभग 94 हजार रूपये बताए गए हैं।